गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई, लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से डिपोर्ट

डिजिटल डेस्क- गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। 25 लोगों की मौत के इस दर्दनाक हादसे के मुख्य आरोपी और नाइटक्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को मंगलवार को थाईलैंड से भारत निर्वासित कर दिया गया। दोनों आरोपियों की भारत वापसी के साथ ही गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, लूथरा बंधुओं को थाईलैंड से भारत लाने वाले विमान में कड़ी सुरक्षा के बीच बैठाया गया।

विमान की पिछली में बैठाया गया है दोनों भाइयों को

सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय अधिकारियों की निगरानी में दोनों भाइयों को विमान की पिछली पंक्ति में रखा गया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और अन्य यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोवा पुलिस की विशेष टीम पहले से मौजूद रहेगी, जो उतरते ही दोनों को हिरासत में लेकर औपचारिक गिरफ्तारी करेगी। बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस दोनों आरोपियों को मंगलवार रात तक गोवा ले जाने की तैयारी में है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।

6 दिसंबर को नाइटक्लब में हुआ था भीषण अग्निकांड

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में क्लब संचालन, सुरक्षा इंतजामों और अनुमति से जुड़े दस्तावेजों पर विशेष फोकस रहेगा। गौरतलब है कि 6 दिसंबर को अरपोरा स्थित इस नाइटक्लब में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि क्लब में आयोजित एक फायर शो के दौरान आग भड़की थी। आरोप है कि क्लब बिना वैध लाइसेंस और पर्याप्त अग्निशमन उपकरणों के संचालित किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *