डिजिटल डेस्क- गोवा अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार को वागाटोर क्षेत्र में स्थित रोमियो लेन नाइटक्लब के एक हिस्से पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया। बता दें कि इसी क्लब में 7 दिसंबर को भीषण आग लगी थी, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई और कई गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे, जिसके बाद से दोनों की तलाश तेज़ हो गई है।
हादसे के बाद लूथरा ब्रदर्स के क्लबों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
गोवा अधिकारियों ने न केवल रोमियो लेन नाइटक्लब पर बुलडोजर चलाया, बल्कि लूथरा ब्रदर्स से जुड़े दो और क्लबों को भी सील कर दिया है। सील किए गए क्लबों में शामिल हैं Caha by Romeo Lane, Anjuna – अंजुना बीच पर स्थित यह पॉपुलर फूड जॉइंट भी जांच के घेरे में है। वागाटोर का रोमियो लेन क्लब – वही क्लब जिसमें आग लगी थी और जिसके हिस्से को मंगलवार को ढहा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करना इन क्लबों के खिलाफ कार्रवाई की बड़ी वजह बन रहे हैं।
लूथरा ब्रदर्स को घेरने लगी इंटरपोल—ब्लू नोटिस की तैयारी पूरी
गोवा पुलिस ने घटना के बाद से ही दोनों भाइयों को मुख्य आरोपी माना है। थाईलैंड भागने की जानकारी मिलते ही गोवा पुलिस ने CBI के ज़रिए इंटरपोल से ब्लू नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। यह नोटिस किसी आरोपी के लोकेशन, ट्रैवल मूवमेंट और गतिविधियों का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है। यह गिरफ्तारी का आदेश नहीं होता, बल्कि अपराध जांच में संदिग्धों की जानकारी जुटाने का माध्यम होता है। वहीं रेड नोटिस केवल तभी जारी किया जाता है जब चार्जशीट फ़ाइल हो जाए और अदालत गैर-जमानती वारंट जारी कर दे
फुकेट में मौजूद होने की आशंका—जल्द लाए जा सकते हैं भारत
सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी फिलहाल थाईलैंड के फुकेट में हैं और भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विशेष पुलिस यूनिट को भी सतर्क कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गोवा की नाइटलाइफ़ पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि अगर क्लब प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन करता, तो ये 25 जानें शायद बच सकती थीं।