डिजिटल डेस्क- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पिछले दो दिनों से चल रहे ऑपरेशन के तहत दिल्ली, मुंबई और झारखंड में छापेमारी की गई। इस दौरान ISIS से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आतंकी दिल्ली से, एक आतंकी झारखंड की राजधानी रांची से और बाकी दो अन्य स्थानों से दबोचे गए। गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार, विस्फोटक बनाने का सामान, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए आतंकियों की हुई पहचान
दिल्ली से पकड़े गए आतंकियों की पहचान आफताब और सूफियान के रूप में हुई है, जो मुंबई के रहने वाले हैं। वहीं रांची से गिरफ्तार आतंकी दानिश के ठिकाने से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल मिले हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।
सभी आरोपी स्लीपर सेल से जुड़े थे
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ISIS के स्लीपर सेल से जुड़े हुए थे और उनका काम संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती करना भी था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आतंकियों ने अब तक कितने युवाओं को संगठन से जोड़ा है और किन-किन जगहों की रेकी की गई है।
कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
स्पेशल सेल ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद की गई। इस ऑपरेशन में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आतंकी देश में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की योजना बना रहे थे।