डिजिटल डेस्क- शनिवार सुबह हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ललपुरा थाना क्षेत्र के उजनेड़ी गांव के पास मध्य प्रदेश के नौगांव से लखनऊ जा रही हमीरपुर डिपो की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में बैठे यात्री कुछ समझ ही नहीं पाए और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बाहर निकालने लगे। बस में फंसे कई लोगों को दरवाजा तोड़कर बाहर लाया गया। इस बीच, ट्रक का चालक अपने केबिन में बुरी तरह फंस गया था। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला।
घायलों का इलाज जारी
हादसे की सूचना पाकर थाना ललपुरा पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से करीब 8-10 की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी प्रतिज्ञा सिंह ने बताया कि हादसा आमने-सामने की टक्कर से हुआ है। फिलहाल घायलों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
आये दिन होते रहते हैं हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन को यहां ट्रैफिक पर कड़ाई से नियंत्रण करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।