केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

KNEWS DESK-  उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर असंतुलित होकर ज़मीन पर गिर पड़ा, जिससे उसका पिछला हिस्सा टूट गया। राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का था, जो केदारनाथ से एक मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए भेजा गया था। लेकिन केदारनाथ हेलीपैड से करीब 20 किलोमीटर पहले तकनीकी समस्या के चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करते समय वह अनियंत्रित होकर ज़मीन से टकराया और उसका पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

केदारनाथ जैसे दुर्गम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवाएं अक्सर मरीजों को लाने-ले जाने के लिए उपयोग की जाती हैं। लेकिन मौसम की खराबी और ऊंचाई पर स्थित इलाकों में तकनीकी चुनौतियों के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले भी एक हेलीकॉप्टर को इसी क्षेत्र में आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा था।

हालांकि इस बार किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस तरह की घटनाएं हेलीकॉप्टर सेवा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। तीर्थयात्रियों और मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि हेलीकॉप्टर सेवाओं की नियमित जांच और पायलटों को उच्च प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

ये भी पढ़ें-   शादी के बाद भी अलग-अलग कमरे में रहते हैं सुरभि ज्योति और अभिनेता सुमित सूरी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा