KNEWS DESK – मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा टल गया। कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई। हादसे के वक्त मुंबई में तेज बारिश हो रही थी, जिससे लैंडिंग की स्थिति और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई थी। गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।
तीनों टायर फटे, लेकिन टला बड़ा हादसा
सूत्रों के मुताबिक, रनवे पर लैंडिंग के समय एयर इंडिया के इस विमान के तीनों टायर फट गए, जिससे विमान फिसल गया। हालांकि, एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम की तत्परता और पायलट की सूझबूझ के चलते विमान को सुरक्षित गेट तक पहुंचा दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
Air India की ओर से हादसे पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले विमान AI2744 की लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलने की घटना हुई। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया। फिलहाल विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है।”
मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) ने क्या कहा?
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) की ओर से भी इस हादसे पर बयान जारी किया गया।
CSMIA के मुताबिक, “21 जुलाई 2025 को सुबह 09:27 बजे कोच्चि से आ रहा एक विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया। हमारे इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।”
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि मैन रनवे 09/27 को मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन संचालन बाधित न हो इसके लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 को तुरंत सक्रिय कर दिया गया है।
मौसम बना मुसीबत
मुंबई में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी, जिससे दृश्यता और रनवे की सतह पर असर पड़ा। मौसम विभाग ने पहले ही शहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, और इस खराब मौसम का सीधा असर विमानों की लैंडिंग पर देखने को मिला।
विमान में सवार कई यात्रियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर राहत की सांस ली। एक यात्री ने पोस्ट किया, “काफी डरावना पल था, लेकिन शुक्र है सब ठीक हैं। पायलट और क्रू ने बेहतरीन काम किया।”