दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: डेमोंस्ट्रेशन के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान तेजस क्रैश, जांच जारी

डिजिटल डेस्क- दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा स्थानीय समयानुसार लगभग 2:10 बजे हुआ, जब विमान दर्शकों के सामने स्टंट परफॉर्म कर रहा था। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, तेजस अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिरा और कुछ ही क्षणों में एयरपोर्ट इलाके में आग का बड़ा गुबार उठता दिखाई दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पायलट समय रहते इजेक्ट हो पाया या नहीं। इमरजेंसी टीमों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, पायलट की स्थिति की पुष्टि के लिए तलाश जारी है और औपचारिक बयान जल्द जारी किया जाएगा।

हजारों लोग बने हादसे के प्रत्यक्षदर्शी

दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारी भीड़ मौजूद थी, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद एयर शो की गतिविधियां अस्थायी रूप से रोक दी गईं और भीड़ को सुरक्षित क्षेत्र की ओर भेजा गया। चश्मदीदों का कहना है कि तेजस ऊंचाई से अचानक नीचे गिरने लगा और कुछ ही सेकंड में विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गए, जिनमें रनवे के पास से उठता काले धुएं का विशाल गुबार देखा जा सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि दुर्घटनास्थल को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

तेजस Mk1 पर पहले भी उड़ा था विवाद

गौरतलब है कि बीते दिन तेजस Mk1 को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि दुबई एयर शो में तेजस विमान में तेल रिसाव (oil leak) हुआ था। इस वीडियो के बाद कई विदेशी और पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा अकाउंट्स ने इसे भारतीय विमान की टेक्निकल खराबी बताने की कोशिश की। हालांकि, PIB फैक्ट चेक ने इस वीडियो को तुरंत फर्जी घोषित करते हुए बताया कि यह पुराना या भ्रामक वीडियो है और दुबई एयर शो 2025 से इसका कोई संबंध नहीं है। सरकार ने स्पष्ट किया कि तेजस Mk1 विमान तकनीकी रूप से पूरी तरह सुरक्षित था और किसी भी प्रकार के लीक जैसी घटना नहीं हुई थी।

दुर्घटना की जांच होगी विस्तृत

भारतीय वायुसेना और दुबई एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने इस क्रैश की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तेजस का सिस्टम फेल हुआ या किसी अन्य बाहरी कारण से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *