डिजिटल डेस्क- मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा में स्थित जयप्रकाश सर्वोदय आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद 28 बच्चों की तबियत खराब हो गई। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने रात में खाना खाया था। खाना खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। बच्चों की हालत बिगड़ते देख विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर पर बच्चों को इलाज के लिए भेजा। बच्चों का कहना है कि उन्हें खाने में छोले भटूरे दिए गए थे और खाने में जिस आटा ( मैदा) का प्रयोग किया गया था उसमें कीड़े थे और उसे बिना छाने ही प्रयोग किया गया था। जिसके खाने के बाद बच्चों की हालत खराब हुई।
खाना खाते ही बिगड़ी तबियत
खाना खाने के कुछ देर बाद कुछ बच्चों को पेट दर्द तथा कुछ बच्चों को सांस लेने तक में दिक्कत होने लगी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर डीएम, सीएमओ, समेत अन्य अधिकारी भी पहुँचे। डीएम मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने बच्चों के बेहतर इलाज के डॉक्टरों को निर्देशित किया और बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद करीब 28 बच्चों की हालत बिगड़ गई थी, जिसमे से 6 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गर्मी की वजह से हुआ डीहाईड्रेशन- सीएमओ
सीएमओ डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया मुझे सूचना मिली कि बेवर में एक विद्यालय है जहां कुछ बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई है। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर लाया गया है और सभी को अलर्ट कर दिया गया है। बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की दिक्कत हो रही थी। लगभग 28 बच्चे यहां भेजे गए हैं जिनमें से 22 बच्चे यहां पर है 6 बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है। गर्मी की वजह से बच्चों को इनडाइजेशन हो गया है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया की बच्चों को तत्काल इलाज मिल गया है और कुछ बच्चों को पेट दर्द की शिकायत थी अब बच्चे स्वस्थ हैं। आगे यह किस कारण हुआ यह तो जांच का विषय है। इतने बच्चों को अचानक इनडाइजेशन की समस्या हुई यह आगे देखा जाएगा इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।