KNEWS DESK- महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद मोइत्रा मामले में लोकसभा में वोटिंग हुई जिसके महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।
महुआ मोइत्रा के समर्थन में तमाम विपक्षी सांसद सांसद भवन के बाहर, सोनिया गांधी भी शामिल
महुआ मोइत्रा के समर्थन में तमाम विपक्षी सांसद सांसद भवन के बाहर आए। इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं।
♦महुआ मोइत्रा की संसद की सदस्यता रद्द#MahuaMoitra #LokSabha pic.twitter.com/ncWBlGpcor
— Knews (@Knewsindia) December 8, 2023
महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करना सही नहीं- जॉन ब्रिटास
सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि मोदी सरकार को घेरने वाली महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। ये सही नहीं है।