विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने के लिए महाराष्ट्र के स्पीकर को मिला समय, SC ने 10 जनवरी तक का दिया समय

KNEWS DESK- सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने के लिए महाराष्ट्र के स्पीकर को समय दिया है। महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना (शिंदे गुट) विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला लेने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया है।

स्पीकर की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को कहा, “20 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रखा जाएगा और कोई अतिरिक्त समय नहीं लिया जाएग. विधानसभा सत्र के दौरान भी मामले पर सुनवाई हु और 2 लाख 71 हजार दस्तावेजों की जांच की गई. मैं फैसले की घोषणा को तीन सप्ताह आगे बढ़ाने की मांग कर रहा हूं. हम और अधिक नहीं मांगेंगे.”

इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि स्पीकर की समय विस्तार की मांग की है और याचिकाओं पर 10 जनवरी 2024 तक फैसला किया जा सकता है।

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पिछली बार भी इसी तरह का विस्तार मांगा गया था। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि स्पीकर ने कहा है कि कार्यवाही 20 दिसंबर को बंद कर दी जाएगी। स्पीकर ने उचित समय विस्तार की मांग की है। पहले से तय समय सीमा को ध्यान में रखते हुए, हम स्पीकर को  फैसले के लिए 10 जनवरी, 2023 तक का समय देते हैं।

ये भी पढ़ें-   Bigg Boss 17: इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट होगा घर से बाहर, नाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप

About Post Author