महाराष्ट्र: पीएम मोदी का बड़ा बयान… “दुनिया की कोई ताकत जम्मू कश्मीर में 370 की वापसी नहीं करा सकती”

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी की कोशिशों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती, क्योंकि यह फैसला 21वीं सदी का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कदम था। मोदी ने कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस कश्मीर को तोड़ने की साजिश कर रही है।

आर्टिकल 370 हटाने का फैसला ऐतिहासिक था- पीएम मोदी

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के धुले में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाना एक साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय था, जो देश के विकास और एकता के लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। इनकी कोशिशों के बावजूद दुनिया की कोई ताकत कश्मीर में 370 की वापसी नहीं करवा सकती।”

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में जो कुछ हुआ, वह देश के संविधान और एकता के खिलाफ था। उन्होंने जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 के समर्थन में लहराए गए बैनरों का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी के विधायक इन बैनरों के खिलाफ थे और इन्हें विधानसभा के बाहर फेंक दिया था।

Maharashtra Assembly Election: Pm Narendra Modi Nashik Dhule Visit Updates  Kalaram Temple Election Rallies - Amar Ujala Hindi News Live - Maharashtra  Polls: pm मोदी एक हफ्ते में ताबड़तोड़ नौ रैलियां कर बढ़ाएंगे चुनावी पारा;  आज नासिक-धुले में जनसभा

कांग्रेस और पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जम्मू कश्मीर में बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं चाहती, बल्कि वह अलगाववादियों की भाषा बोलने वाली पार्टी बन गई है। कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में केवल बाबा साहेब का संविधान चलेगा, न कि उनके झूठे एजेंडे वाले संविधान।”

कांग्रेस का जातिवाद पर आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जातिवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेल रही है। यह खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकती। यही कांग्रेस का इतिहास है।” मोदी ने अपने समर्थकों से अपील की कि हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के इस खेल को नाकाम करना होगा और देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना होगा।

अमित शाह का भी 370 पर बड़ा बयान

प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने महाराष्ट्र के शिराला में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “कांग्रेस जम्मू कश्मीर में 370 की वापसी चाहती है, लेकिन मैं कहता हूं कि चार पुश्तें भी आ जाएंगी तो भी 370 वापस नहीं होगा।” अमित शाह ने यह भी कहा कि भाजपा और सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह देश के लिए शुभ है और इसके बाद जम्मू कश्मीर में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा।

 एकता और विकास की ओर बढ़ें – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में देशवासियों से अपील की कि वे एकजुट रहें और देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अपनी ताकत लगाएं। उन्होंने कहा, “जहां विभाजन की आग है, वहां उसकी जड़ में कांग्रेस का देशविरोधी राग है। कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने वाले षड्यंत्रों का हिस्सा रही है, लेकिन हम इसे नाकाम करेंगे और भारत को एकजुट बनाए रखेंगे।”

About Post Author