महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने जलगांव में ‘लखपति दीदियों’ से की बातचीत, बांटे 11 लाख सर्टिफिकेट

KNEWS DESK  – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में ‘लखपति दीदियों’ से बातचीत की। ‘लखपति दीदी’ स्वयं सहायता समूहों की उन महिलाओं को कहा जाता है जो सालाना एक लाख रुपये कमा रही हैं।

पीएम मोदी ने लखपति दीदी से की बात, बोले- 10 साल में हमने जो किया, आजादी के  बाद से किसी ने नहीं किया - India TV Hindi

महिलाओं के समूह ने पीएम मोदी का स्वागत किया

बता दें कि जलगांव में महिलाओं के समूह ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने कुछ स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्यों से बातचीत की। इस अवसर पर 11 लाख लखपति दीदी को उन्होंने सम्मानित किया| इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, लखपति दीदी बनाने का ये अभियान, सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का ही अभियान नहीं है, बल्कि ये पूरे परिवार को, आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने का भी महा अभियान है|

महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने बांटे 11 लाख लखपति दीदी सर्टिफिकेट, बोले- गांव का अर्थतंत्र बदल रहा

शनिवार को आधिकारिक बयान में कहा गया था कि पीएम मोदी जलगांव के कार्यक्रम में 2,500 करोड़ रुपये का ‘रिवॉल्विंग फंड’ भी जारी करेंगे। इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा।

5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण वितरण 

बयान में कहा गया है कि वे 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण वितरित करेंगे, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा। ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना की शुरुआत से अब तक एक करोड़ महिलाएं इससे जुड़ चुकी हैं। सरकार ने तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा है।

About Post Author