महाराष्ट्र: नागपुर साइबर पुलिस ने देश भर में बम की धमकियां देने के मामले में युवक को किया गिरफ्तार

KNEWS DESK – नागपुर पुलिस ने देशभर में विभिन्न एयरलाइनों को धमकी भरे  ई-मेल करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जगदीश उइके है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है और वह गोंदिया जिले का निवासी है। जानकारी के अनुसार, जगदीश हाल ही में दिल्ली से नागपुर आया था और उसने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का भी दौरा किया था।

बम रखने और विस्फोट करने की धमकी भरे ईमेल

आपको बता दें कि नागपुर में ई-मेल के जरिये देश भर के हवाई अड्डों और दूसरी जगहों पर बम की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जगदीश उइके पर आरोप है कि उसने जनवरी से लेकर अब तक कई स्थानों पर बम रखने और विस्फोट करने की धमकी वाले ईमेल भेजे थे। विशेष रूप से, 25 से 30 अक्टूबर के बीच उसने 30 स्थानों पर विस्फोट की धमकी दी। ईमेल में उसने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, और अन्य राजनीतिक नेताओं को भी धमकी दी थी।

विमान में बम होने की दी झूठी सूचना, चढ़ा साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे | Tamil nadu indigo airlines hoax bomb threat accused arrested

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने जगदीश की पहचान उसके आईपी एड्रेस के जरिए की। जांच में सामने आया कि सभी धमकी भरे ईमेल जगदीश ने ही भेजे थे। खास बात यह है कि उसने ईमेल में देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने की भी शर्त रखी थी, यह कहते हुए कि वह विस्फोट से संबंधित जानकारी साझा करेगा। इसके अलावा, उसने छह एयरपोर्टों और 31 विमानों के अपहरण की धमकी भी दी।

सुरक्षा एंजेंसियों की तत्परता

धमकी भरे ईमेल के चलते न केवल नागपुर पुलिस, बल्कि देशभर की सुरक्षा जांच एजेंसियों ने भी त्वरित कार्रवाई की। सभी एयरपोर्ट पर तैनात CISF को अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।

आतंकी संगठन से जुड़ाव के कोई सबूत नहीं

दिलचस्प बात यह है कि जगदीश उइके ने “आतंकवाद” विषय पर एक किताब भी लिखी है, जो अमेज़न पर उपलब्ध है। हालांकि, पुलिस को अब तक उसके किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने उस लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर लिया है, जिसका उपयोग उसने धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए किया था। पुलिस का मानना है कि जगदीश ने यह सब सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए किया था, न कि किसी वास्तविक खतरे के लिए।

About Post Author