KNEWS DESK- महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शाम 5.30 बजे मतदान समाप्त होने तक कुल 47.04 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। अब इन चुनावों के नतीजों के लिए सभी की नजरें रविवार सुबह 10 बजे शुरू होने वाली मतगणना पर टिकी हैं।
इन चुनावों में पुणे जिले की बारामती नगर परिषद और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद पर खास नजर रही। इन दोनों स्थानीय निकायों को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, जिस वजह से यहां मतदान प्रतिशत और परिणामों को लेकर दलों में खास उत्सुकता देखी गई।
नासिक जिले में भी मतदान को लेकर हलचल रही। सिन्नर, ओझर और चांदवड़ नगर परिषदों के छह वार्डों में हुए मतदान में 49.47 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। हालांकि सिन्नर के वार्ड नंबर 2 में एक मामला सामने आया, जहां 25 वर्षीय युवक को अपने भाई के नाम पर कथित रूप से फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर वोट डालने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया। मामले की जांच जारी है।
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य की सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों की मतगणना 21 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 बजे से एक साथ शुरू होगी। इसमें वे निकाय भी शामिल हैं, जहां पहले चरण में 2 दिसंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण में कुल 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोट डाले गए थे।
मतगणना से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को कुछ सीटों पर राहत मिली है। नगर परिषद की दो सीटों—धुले जिले की दोंडाइचा-वरवड़े और जलगांव जिले की जामनेर—पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। इसके अलावा नगर पंचायत में सोलापुर जिले की उनगार सीट पर भी बीजेपी को बिना मुकाबले जीत मिली है।
अब मतगणना के बाद यह साफ होगा कि स्थानीय निकायों में किस पार्टी का दबदबा कायम रहता है और किन इलाकों में सत्ता समीकरण बदलते हैं।