महाराष्ट्र ने मोदी पर भरोसा जताया, बाला साहेब का भी आशीर्वाद मिला…बीएमसी जीत पर CM फडणवीस का दावा

KNEWS DESK – महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और बीएमसी में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। कुल 227 सीटों में से बीजेपी ने अकेले दम पर 96 सीटें जीत ली हैं, वहीं शिंदे गुट की शिवसेना ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह से कई दशकों तक ठाकरे बंधुओं के वर्चस्व में रहे बीएमसी पर महायुति का कब्जा साफ दिख रहा है।

सीएम फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीएमसी चुनाव में महायुति को पूर्ण बहुमत मिला है। सीएम ने कहा, “इस बार के चुनाव में पीएम मोदी के नाम और काम का साफ असर देखने को मिला है। पीएम के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे। ये पीएम मोदी के विजन की जीत है। महाराष्ट्र को मोदी पर भरोसा था। बाला साहेब ठाकरे का आशीर्वाद हमें मिला है। लोगों को सिर्फ और सिर्फ विकास चाहिए।”

ठाकरे बंधुओं का गढ़ रहा बीएमसी, अब हिलता किला

बीएमसी को लंबे समय तक शिवसेना ठाकरे गुट का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन इस बार के नतीजे और रुझानों से लग रहा है कि ठाकरे बंधुओं का कई दशक पुराना किला ध्वस्त हो रहा है। 227 सीटों में से शिवसेना और मनसे 100 सीट का आंकड़ा भी नहीं छु पाईं।

बीजेपी और शिंदे गुट ने मिलकर इस गढ़ पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 96 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि शिंदे गुट की शिवसेना 30 सीटों पर आगे है। इस तरह बीएमसी अब पूरी तरह से महायुति के कब्जे में है।

ठाकरे बंधुओं और मनसे का निराशाजनक प्रदर्शन

चुनाव से पहले ठाकरे गुट की ओर से कई बड़े आरोप लगाए गए थे, लेकिन अब वे फिसड्डी साबित हुए। ठाकरे बंधुओं के वर्चस्व को और मजबूत करने के लिए मनसे के मुखिया राज ठाकरे भी उद्धव ठाकरे के साथ नजर आए थे। लेकिन उनकी पार्टी मनसे का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *