Maharashtra elections: एनसीपी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव

KNEWS DESK – महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने बुधवार, 23 अक्टूबर यानि आज  38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। यह चुनाव 20 नवंबर को होंगे। इस सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनमें उप मुख्यमंत्री अजित पवार बारामती से, छगन भुजबल येवला से, और दिलीप वाल्से पाटिल अंबेगांव से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

प्रमुख उम्मीदवारों की जानकारी

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हैं, अजित पवार: बारामती, छगन भुजबल: येवला, दिलीप वाल्से पाटिल: आंबेगांव, हसन मुश्रीफ: कागल, धनंजय मुंडे: परली, नरहरी झिरवाल: दिंडोरी, धर्मवार बाबा आत्राम: अहेरी, आदिति तटकरे: श्रीवर्धन, अनिल भाईदास पाटील: अंमलनेर, संजय बनसोडे: उदगीर, राजकुमार बडोले: अर्जुनी मोरगांव, प्रकाश दादा सोलंके: माजलगाव, मकरंद पाटील: वाई, संग्राम जगताप: अहमदनगर शहर

 

चुनावी रणनीति

एनसीपी ने अपनी इस सूची में अपने प्रमुख नेताओं को महत्वपूर्ण सीटों पर उतारा है, जिससे पार्टी की ताकत को और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। अजित पवार की बारामती से चुनाव लड़ने की घोषणा पार्टी ने अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए मजबूत दावेदारी की है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.