Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के शुरुआती रूझानों पर उठाए सवाल, कहा – “नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है…”

KNEWS DESK – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के अनुसार, महायुति (एनडीए) को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार, महायुति को 200 सीटों के आसपास का आंकड़ा मिलता नजर आ रहा है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी को 49 सीटों पर बढ़त हासिल हो रही है।

वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं, लेकिन इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाए हैं। राउत ने आरोप लगाया कि नतीजों में कुछ गड़बड़ी हुई है और यह जनता का फैसला नहीं लगता।

संजय राउत ने उठाए गंभीर सवाल

बता दें कि संजय राउत ने शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों में कुछ न कुछ गड़बड़ी जरूर हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान हर क्षेत्र में नोटों की मशीनें लगाई गई थीं, और शिंदे का कोई भी उम्मीदवार चुनाव में हार नहीं रहा है। राउत ने कहा, “शिंदे पहले से ही दावा कर रहे थे कि उनका एक भी सिटिंग विधायक नहीं गिरेगा। क्या ऐसा कभी हुआ है कि किसी चुनाव में एक भी विधायक न गिरे? यह किस तरह का भरोसा है, यह लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने जैसा है।”

Maharashtra Election Result: 'कुछ तो गड़बड़ है, यह जनता का फैसला नहीं,' शुरुआती  रूझानों के बीच बोले संजय राउत - maharashtra-election-result-2024-sanjay-raut -raised-question-on-early-trend

महाराष्ट्र की जनता बेईमानी नहीं करती

राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता बेईमानी नहीं करती है, लेकिन जो नतीजे सामने आए हैं, वे राज्य की जनता को बेईमान साबित करने के समान हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कैसे एकनाथ शिंदे को 60 सीटें मिल सकती हैं, अजित पवार को 40 सीटें, और बीजेपी को 125 सीटें मिल रही हैं। उनका कहना था, “क्या ये सब संभव है? यह राज्य की जनता का अपमान है। हम इन नतीजों को स्वीकार नहीं करेंगे और जनता भी इन्हें कबूल नहीं करेगी।”

आगे का रास्ता

चुनाव परिणामों के बाद संजय राउत की तरफ से उठाए गए सवालों के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। महाविकास अघाड़ी के नेताओं का आरोप है कि चुनाव में हुई गड़बड़ी के कारण जनता का असली फैसला नहीं सामने आ सका है। वहीं, महायुति ने अपनी जीत का दावा किया है और इसे लोकतंत्र की जीत के रूप में प्रस्तुत किया है। महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच यह देखना होगा कि इन आरोपों के बाद क्या कोई जांच या पुनःगणना की प्रक्रिया शुरू होती है, और क्या विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.