KNEWS DESK- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। मेला प्रशासन के अनुसार, अब तक 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, और अगर यही क्रम जारी रहा तो यह आंकड़ा 65 करोड़ को पार कर सकता है। महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को होगा, जो पूरे मेले का प्रमुख आकर्षण रहेगा।
पिछले तीन दिनों से सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। मेला प्रशासन का मानना है कि शेष छह दिनों में, जिनमें शनिवार और रविवार का अवकाश भी शामिल है, रोजाना सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। इस प्रकार, महाकुंभ के आखिरी दिनों में भी श्रद्धा और आस्था का ऊँचा स्तर बना रहेगा।
फाल्गुन महीने में भी त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने के लिए संगम आ रहे हैं। इस बढ़ते हुए उत्साह से साफ है कि महाकुंभ का महत्व अभी भी प्रबल है, और लोग श्रद्धा के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं।
जेलों में भी पवित्र स्नान की व्यवस्था
इस महाकुंभ के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है। केंद्रीय कारागार नैनी और जिला जेल में बंद लगभग 1450 कैदी भी इस पवित्र स्नान से वंचित नहीं रहे। संगम से गंगा जल लाकर जेलों में बने कुंडों में डाला गया है, और इन कैदियों को उसी जल में स्नान कराया जाएगा। इस व्यवस्था से कैदियों में खुशी का माहौल है, और वे भी इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं।
केंद्रीय कारागार के अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि यह विशेष व्यवस्था शासन के निर्देशों के तहत की गई है। जेल में लगभग 1735 बंदी सजा काट रहे हैं, जिनमें से करीब 1450 को गंगा जल से स्नान कराया जाएगा। इसके अलावा, कई जेलों में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बंदी भी इस धार्मिक माहौल का हिस्सा बन सकें।
महाकुंभ मेले में यह पवित्र जल का स्नान न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि यह समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने का भी एक माध्यम बन रहा है। जेलों में यह विशेष व्यवस्था इसका प्रमाण है कि महाकुंभ की श्रद्धा और भक्ति का दायरा कहीं भी सीमित नहीं है।
ये भी पढ़ें- रोजलिन खान ने हिना खान को किया एक्सपोज, लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप