KNEWS DESK – मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालु प्रयागराज स्थित संगम के घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। इस धार्मिक अवसर पर अयोध्या और आसपास के जिलों से लोग विभिन्न साधनों से संगम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से कुछ श्रद्धालु ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और सीटों की कमी के कारण कई लोग परेशान हो रहे हैं।
बीकापुर मलेथू कनक हाल्ट रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जब श्रद्धालुओं ने ट्रेन में बैठने में असफल होने पर गुस्से में आकर स्पेशल महाकुंभ ट्रेन में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी के मुताबिक, अयोध्या से प्रयागराज जा रही स्पेशल महाकुंभ ट्रेन संख्या 64222 देर रात मलेथू कनक हाल्ट स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक थी, और स्टेशन पर ट्रेन के अंदर चढ़ने के लिए श्रद्धालु संघर्ष कर रहे थे।
कुछ श्रद्धालु कड़ी मेहनत से ट्रेन में चढ़ने में सफल हुए, लेकिन करीब 150 से अधिक श्रद्धालु ट्रेन में बैठने में नाकाम रहे। ट्रेन के पांच मिनट रुकने के बाद जैसे ही ट्रेन चली, इन आक्रोशित श्रद्धालुओं ने ट्रेन के ऊपर और रेल ट्रैक के पास से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पत्थरबाजी के चलते ट्रेन के कई खिड़कियों के शीशे टूट गए, और गार्ड को भी चोटें आईं।
रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद गेटमैन मोहम्मद वसीम ने बताया कि श्रद्धालुओं का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने ट्रेन पर पत्थर और ईंट फेंकी। इस दौरान गार्ड भी घायल हुए और कई बोगी के शीशे टूट गए। घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों को सूचित कर दिया गया और जांच शुरू कर दी गई।
यह घटना एक बार फिर उस तनाव को दर्शाती है, जो यात्रा के दौरान भारी भीड़ और यात्रा के साधनों की कमी से उत्पन्न होता है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्थिति पर जल्द काबू पाया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
About Post Author