KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और राज्य कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट-संगम पर पूजा अर्चना की। इस पूजा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल ने गंगा आरती में भाग लिया।
https://x.com/myogiadityanath/status/1895001174480433201
महाशिवरात्रि के दिन 45 दिन चले महाकुंभ 2025 का समापन हुआ, लेकिन इसके बावजूद त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु दिन-प्रतिदिन पहुंच रहे हैं, जो इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के महत्व को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम पर पवित्र स्नान करने के बाद इस महाकुंभ को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए इसे सफल आयोजन करार दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के इस पवित्र आयोजन में शामिल होने को भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर की अटूट परंपरा के रूप में सराहा।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए, और यह आयोजन भारतीय संस्कृति, आस्था और विश्वास का सबसे बड़ा प्रतीक बनकर सामने आया। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए थे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। महाशिवरात्रि के दिन समाप्त हुए महाकुंभ के बावजूद संगम पर श्रद्धालुओं का उत्साह अभी भी बना हुआ है, जो इस आयोजन की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को पुनः प्रमाणित करता है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही: आतिशी ने निलंबन के खिलाफ उठाई आवाज, पुलिस की कार्रवाई को बताया गैर लोकतांत्रिक