“महा विकास अघाड़ी भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी” पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के चिमूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महा विकास अघाड़ी को भ्रष्टाचार का “सबसे बड़ा खिलाड़ी” करार देते हुए कहा कि इस गठबंधन ने महाराष्ट्र के विकास को रोकने और बाधित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पीएम मोदी ने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी पर आरोप लगाया कि इन दलों ने हमेशा महाराष्ट्र की प्रगति को रोकने का काम किया है और विकास परियोजनाओं को लटकाने में पीएचडी की है।

‘अघाड़ी ने विकास में ब्रेक लगाने में पीएचडी की’

बता दें कि चंद्रपुर के चिंबूर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं है। एमवीए ने केवल कामों पर ब्रेक लगाने में पीएचडी की है। इन लोगों का काम है कामों को अटकाना, लटकाना और भटकाना।” उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने डबल पीएचडी की है, “कांग्रेस वाले तो इस काम में एक्सपर्ट हैं। ढाई साल में उन्होंने हर विकास परियोजना को रोकने की कोशिश की।”

प्रधानमंत्री मोदी ने महा विकास अघाड़ी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। उनका दावा था कि अघाड़ी सरकार के दौरान राज्य में किसी भी विकासात्मक कार्य को गति नहीं मिल पाई।

Aghadi are the biggest player in corruption', PM Modi launched a scathing attack on MVA in Chembur rally

‘चिंबूर के लोग एमवीए को विकास में रुकावट डालने देंगे?’

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में उपस्थित लोगों से सवाल किया, “क्या चिंबूर के लोग एमवीए को शहर के विकास में रुकावट डालने देंगे? क्या आप इन्हें दोबारा लूट का लाइसेंस देंगे? क्या आप इन अघाड़ी दलों को महाराष्ट्र के विकास में रुकावट डालने देंगे?” उन्होंने चंद्रपुर के लोगों को यह याद दिलाया कि किस तरह से अघाड़ी सरकार ने उनके विकास के प्रयासों को रोकने की कोशिश की।

अघाड़ी सरकार किस तरह से प्रगति में बाधा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि चंद्रपुर के लोग इस बात के सबसे अच्छे गवाह हैं कि अघाड़ी सरकार किस तरह से प्रगति में बाधा डालती रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दशकों से चंद्रपुर के लोग रेल संपर्क की मांग कर रहे थे, लेकिन अघाड़ी के नेताओं ने कभी इस पर काम नहीं होने दिया।

महायुति सरकार में विकास की दोगुनी गति होगी

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को भरोसा दिलाया कि महायुति (भा.ज.पा.-शिवसेना) सरकार बनने पर राज्य में विकास की गति दोगुनी हो जाएगी। “महायुति सरकार के साथ केंद्र में एनडीए सरकार का मतलब है डबल इंजन की सरकार। इसका मतलब है विकास की दोगुनी गति।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का घोषणापत्र अगले पांच साल में महाराष्ट्र के विकास की गारंटी बनेगा। इसमें किसानों, बेटियों, बहनों और युवा शक्ति के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं।

About Post Author