मध्य प्रदेश: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, राज्य के पैरालंपिक मेडलिस्टों को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देगी प्रदेश सरकार

KNEWS DESK – मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पैरालंपिक मेडलिस्टों को इनाम के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान मंगलवार को किया।

पैरालंपिक मेडलिस्टों को सम्मानित करने का ऐलान

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य के पैरालंपिक मेडलिस्टों को सम्मानित करने का ऐलान किया है| मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पैरालंपिक के मेडलिस्ट पूजा ओझा, प्राची यादव और कपिल परमार को उनकी कामयाबी पर बधाई दी। बीजेपी कार्यालय में तीन पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत ने ओलंपिक और पैरालंपिक में खास कामयाबी हासिल की है।

MP CM Mohans announcement Paralympic medal winners will be given one crore  rupees and a government job MP में CM मोहन का ऐलान- पैरालंपिक पदक विजेताओं  को देगें 1-1 करोड़ रुपए और

नकद पुरस्कार उनके लिए एक बड़ी राहत

पैरालंपिक मेडलिस्ट पूजा ओझा इस मौके पर मौजूद थीं। उनका मानना ​​है कि ये नकद पुरस्कार उनके लिए एक बड़ी राहत है और वे अब ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस कर सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस इनाम को सराहा ।

MP News: पैरालंपिक पदक विजेताओं को एक करोड़ और सरकारी नौकरी सीएम ने किया  ऐलान | MP News: Government will give one crore rupees and government job to  Paralympic medal winners, CM

भविष्य में और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से इनाम का किया जाना राहत की बात है। उन्होंने भविष्य में और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।
इस मौके पर जूडो में पहला पैरालंपिक मेडल दिलाने वाले कपिल परमार ने मीडिया से बातचीत में अपने संघर्ष भरे सफर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने देश के लिए कुछ बड़ा करना का उन्हें हौसला दिया जिससे वे इतिहास रचने में कामयाब हुए। नकद पुरस्कार दिए जाने पर कपिल परमार ने कहा कि इससे उन जैसे पैरा एथलीटों का हौसला बढ़ेगा।

About Post Author