जयपुर में होगी मैक्रों की शानदार मेहमान नवाजी, जानें 26 जनवरी को क्या कुछ करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

KNEWS DESK- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह-2024 में हिस्सा लेने के लिए कल यानी 25 जनवरी को भारत आने वाले हैं| मैक्रों कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे|

आपको बता दें कि परेड में दो राफेल लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी वायु सेना के एयरबस A-330 मल्टी-रोल टैंकर विमान भी शामिल होंगे| परेड में फ्रांस से 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता हिस्सा लेने जा रहा है| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे| उस दिन राष्ट्रपति मैक्रों आमेर किला, जंतर-मंतर और हवा महल का दौरा करेंगे| वह जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे| इसके बाद मैक्रों दिल्ली पहुंचेंगे|

26 जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे| शाम को वह राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति के ‘एट होम’ स्वागत समारोह में पहुंचेंगे|

आपको बता दें कि भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को आगामी गणतंत्र दिवस पर अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था| बाइडन के मना करने के बाद अंत में फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय से इस विषय में बात हुई और मैक्रों ने द्विपक्षीय संबंधों की अहमियत को देखते हुए यात्रा को हरी झंडी दे दी| पिछले छह महीने के दौरान 25 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच छठी बार बैठक होगी| मालूम हो कि फ्रांस भारत का पहला रणनीतिक साझेदार देश है|

About Post Author