डिजिटल डेस्क- लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक अग्निकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अयोध्या रोड स्थित रोहतास अपार्टमेंट में आग लगने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। आग से बचने के प्रयास में महिला ने छत से छलांग लगा दी, जिससे यह हादसा और भी भयावह हो गया। जानकारी के अनुसार, फ्लैट के मालिक हनीस अहमद हैं, जिसमें सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी अपने परिवार के साथ रहते थे। आग फ्लैट नंबर 73 और 74 में लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।
घबराहट में उठाया खौफनाक कदम
आग लगते ही फ्लैट में धुआं भर गया। इसी दौरान निदा रिजवी आग और धुएं से घबराकर छत की ओर भागीं और नीचे छलांग लगा दी। गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। परिजन और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय घर में मौजूद बेटी जारा को फायर ब्रिगेड के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्ची को कोई चोट नहीं आई है। पति अम्मार रिजवी को भी धुएं की वजह से तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया।
5 दमकल गाड़ियों ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग से फ्लैट का बड़ा हिस्सा जल गया, हालांकि समय रहते आग को अन्य फ्लैट्स तक फैलने से रोक लिया गया। गाजीपुर एसएचओ के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि कमरे में रूम हीटर चालू था, जिससे आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।