लखनऊः पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, कई मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गुडंबा इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। गुडंबा इलाके में हुई इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।

घटना के बाद दमकल, पुलिस समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

पटाखा फैक्ट्री में धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

पुलिस ने दी जानकारी

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि पटाखा निर्माण का अवैध कारोबार था। आलम परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर घरेलू स्तर पर पटाखे तैयार करते थे, लेकिन लाइसेंस की कोई जानकारी नहीं मिली। धमाके के बाद मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी सहायता के लिए बुलाई गई है। घायलों की संख्या छह से अधिक बताई जा रही है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।