लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – “उनकी आरक्षण की नीति छलकपट वाली”

KNEWS DESK – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उनकी आरक्षण नीति को ‘छलकपट’ करार दिया है। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ यह आरोप लगाया कि उनकी आरक्षण नीति न केवल अस्पष्ट है, बल्कि इसमें दोगलेपन की झलक भी है।

Mayawati Speaks On Congress And Rahul Gandhi Over Reservation Issue. - Amar  Ujala Hindi News Live - Up:मायावती बोलीं- राहुल गांधी की आरक्षण नीति छलकपट  वाली, सत्ता में रहते नहीं करवाई ...

राजनीतिक लाभ के लिए आरक्षण का समर्थन

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया   मायावती ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी अपने राजनीतिक लाभ के लिए आरक्षण का समर्थन करते हैं, लेकिन विदेशों में जाकर इसके खिलाफ बयान देते हैं। उन्होंने कहा, “यह दोहरा मापदंड है, जिससे जनता को सचेत रहना चाहिए।”

उन्होंने याद दिलाया कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब ओबीसी आरक्षण से संबंधित मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया। इसके अलावा, बीएसपी के प्रयासों से एससी और एसटी के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए जो संविधान संशोधन बिल संसद में लाया गया था, उसे भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया।

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सही तरीके से पैरवी नहीं की

मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सही तरीके से पैरवी नहीं की और अब जब वे सत्ता से बाहर हैं, तब जातीय जनगणना के मुद्दे पर आवाज उठाना केवल ढोंग है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को आरक्षण विरोधी कांग्रेस और अन्य दलों से सावधान रहना चाहिए।

इस तरह, मायावती ने कांग्रेस की आरक्षण नीति को लेकर एक बार फिर से तीखा हमला किया है, जो आगामी राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

About Post Author