Loksabha election 2024: तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों ने डाले वोट

KNEWS DESK –  लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का मतदान आज से प्रारंभ हो चुका है | जिसमें 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है | पहले चरण के लिए 1600 से ज्यादा उम्मीदवार आज चुनावी मैदान में हैं | इसी कड़ी में 2024 के आम चुनाव के लिए तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो लगभग 68,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

पूर्व मेयर गणपति राजकुमार ने कोयंबटूर में डाला वोट

आपको बता दें  कि पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे| लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे, जिनके नतीजे 4 जून को घोषित करे जाएंगे | प्रथम चरण के मतदान आज सुबह 7 बजे से चालू हो चूका है जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा | डीएमके के कोयंबटूर उम्मीदवार और शहर के पूर्व मेयर गणपति राजकुमार ने कोयंबटूर में वोट डाला। गणपति राजकुमार को बीजेपी के राज्य प्रमुख अन्नामलाई और एआईएडीएमके के सिंगाई रामचंद्रन के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।

तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने दिया अपना वोट

वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट दिया |

सुपर स्टार रजनीकांत ने डाला वोट

साऊथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया और वोट देने के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की |

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने किया मतदान

वहीं तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अपना मतदान दिया | उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं लोकसभा व्हुनव में अपना वोट दाल सका | जहां तक कि तमिलनाडु का सवाल है तो मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया ग्रुप तमिलनाडु कि सभी 39 सीटों पर अपनी जीत हासिल करेगा | आज चुनाव का पहला चरण है पूरे तमिलनाडु में मतदान हो रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम सभी सीटों से जीत हासिल करेंगे |

About Post Author