KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा। यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि इस चरण के लिए मतदान 20 मई को होगा। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी। इसमें राहुल गांधी से लेकर राजनाथ सिंह तक शामिल हैं। लोकसभा सीट से बीजेपी ने राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा ने रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने सरकार अली को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुर प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है।
यूपी की इन 14 सीटों पर होगा मतदान-
लोकसभा सीट बीजेपी सपा+ बसपा
मोहनलालगंज कौशल किशोर आरके चौधरी मनोज प्रधान
लखनऊ राजनाथ सिंह रविदास मेहरोत्रा सरवर मलिक
रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी ठाकुर प्रसाद सिंह
अमेठी स्मृति ईरानी केएल शर्मा नन्हें चौहान
जालौन भानु प्रताप वर्मा नारायण दास अहिरवार सुरेश चंद्र गौतम
झांसी अनुराग शर्मा प्रदीप जैन आदित्य राकेश कुशवाहा
हमीरपुर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल अजेंद्र सिंह राजपूत निर्दोष कुमार दीक्षित
बांदा आरके सिंह पटेल शिवशंकर सिंह पटेल मयंक द्विवेदी
फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति नरेश उत्तम पटेल डॉ. मनीष सचान
कौशांबी विनोद सोनकर पुष्पेंद सरोज शुभ नारायण
बाराबंकी राजरानी रावत तनुज पुनिया शिव कुमार दोहरे
फैजाबाद लल्लू सिंह अवधेश प्रसाद सच्चिदानंद पांडेय
कैसरगंज करण भूषण सिंह राम भगत मिश्रा नरेंद्र पांडेय
गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह श्रेया वर्मा सौरभ
ये भी पढ़ें- भागीरथी जाएगी छूट तो गंगा जाएगी रूठ !