KNEWS DESK- देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। 6 चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं अब 7वें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। सातवें चरण में कुल 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का समापन हो जाएगा। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी।
सातवें चरण में यूपी की इन 13 सीटों पर होगी वोटिंग-
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानी आखिरी चरण में उत्तरप्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी।
किस सीट से कौन प्रत्याशी मैदान में-
सीट भाजपा सपा+कांग्रेस बसपा
वाराणसी नरेंद्र मोदी अजय राय अतहर जमाल लारी
महाराजगंज पंकज चौधरी वीरेंद्र चौधरी मौसमे आलम
गोरखपुर रवि किशन काजल निषाद जावेद सिमनानी
कुशीनगर विजय दुबे अजय प्रताप सिंह शुभ नारायण चौहान
देवरिया शशांकमणि त्रिपाठी अखिलेश सिंह संदेश यादव
सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा रमाशंकर राजभर भीम राजभर
घोसी अरविंद राजभर राजीव राय बालकृष्ण चौहान
बांसगांव कमलेश पासवान संदल प्रसाद रामसमूझ सिंह
बलिया नीरज शेखर सनातन पांडेय लल्लन सिंह यादव
गाजीपुर पारसनाथ राय अफजाल अंसारी डॉ. उमेश कुमार सिंह
चंदौली महेंद्र नाथ पांडे वीरेंद्र सिंह सत्येंद्र कुमार मौर्य
मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल रमेश बिंद मनीष त्रिपाठी
रॉबर्ट्सगंज रिंकी सिंह कोल छोटे लाल करवार धनेश्वर गौतम
ये भी पढ़ें- सूर्य देवता को शांत करने और इंद्र देवता को मनाने के लिए मान्यताओं में आज भी जिंदा है पानी मांगने की प्रथा