लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 52.02% हुआ मतदान

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी के साथ बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है। इन 14 सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा सुल्‍तानपुर, आजमगढ़ और जौनपुर की है। सुल्तानपुर से भाजपा उम्‍मीदवार मेनका गांधी मैदान में हैं। आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा के निरहुआ की टक्‍कर है। जौनपुर में भाजपा के कृपा शंकर सिंह पर भी सबकी निगाहें हैं। 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यूपी की 14 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.02% हुआ मतदान

सुल्तानपुर- 53.60 प्रतिशत मतदान

प्रतापगढ़- 49.65 प्रतिशत मतदान

फूलपुर- 46.80 प्रतिशत मतदान

इलाहाबाद- 49.30 प्रतिशत मतदान

अम्बेडकरनगर- 59.53 प्रतिशत मतदान

श्रावस्‍ती-  50.71 प्रतिशत मतदान

डुमरियागंज- 50.62 प्रतिशत मतदान

बस्ती- 55.03 प्रतिशत मतदान

सन्त कबीर नगर- 51.11 प्रतिशत मतदान

लालगंज- 52.86 प्रतिशत मतदान

आजमगढ़-  54.20 प्रतिशत मतदान

जौनपुर- 52.65 प्रतिशत मतदान

मछलीशहर- 52.10 प्रतिशत मतदान

भदोही- 50.67 प्रतिशत मतदान

इन 14 सीटों पर मतदान के लिए 28,171 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। छठे चरण में 2,70,69,874 मतदाता हैं। इनमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1256 थर्ड जेंडर हैं।

यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी, 3 बजे तक 49.20% हुआ मतदान

About Post Author