KNEWS DESK- देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। चार चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं और पांचवें चरण का मतदान 20 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। तो वहीं यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है। यूपी की 14 सीटों पर कुल 2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता है, जिसमें 1 करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला और 1080 थर्ड जेंडर मतदाता है।
मायावती बोलीं- पहले मतदान, फिर जलपान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें। ये छुट्टी का दिन नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी निभाने का दिन है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं।
https://x.com/Knewsindia/status/1792375142850482180
यूपी की इन 14 सीटों पर मतदान जारी-
मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की