KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण 13 मई सोमवार यानी आज है। बता दें कि तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यूपी में 3 बजे तक 48.41% प्रतिशत मतदान
♦यूपी में 3 बजे तक 48.41% हुआ मतदान #UttarPradesh #Votingday #LokSabhaElections2024 #INDIA pic.twitter.com/B8lhbT6vqS
— Knews (@Knewsindia) May 13, 2024
चौथे चरण में कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला है। तो वहीं उन्नाव में मौजूदा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला समाजवादी पार्टी की अन्नू टंडन से है।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 66.05% हुई वोटिंग