लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत हुआ मतदान

KNEWS DESK-  देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। 6 चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं और 7वें चरण का मतदान 1 जून यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। तो वहीं यूपी की 13 सीटों पर भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सातवें चरण में यूपी में 144 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए 25,658  पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 4165 संवेदनशील हैं।

यूपी में 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान

वाराणसी- 39.25 प्रतिशत मतदान

महाराजगंज-  42.29 प्रतिशत मतदान

गोरखपुर- 37.39 प्रतिशत मतदान

कुशीनगर- 40.22 प्रतिशत मतदान

देवरिया- 39.44  प्रतिशत मतदान

बांसगांव- 37.74 प्रतिशत मतदान

घोसी- 38.30 प्रतिशत मतदान

गाजीपुर- 38.75 प्रतिशत मतदान

बलिया- 38.04 प्रतिशत मतदान

सलेमपुर- 37.49 प्रतिशत मतदान

चंदौली- 42.17 प्रतिशत मतदान

मिर्जापुर- 41.55 प्रतिशत मतदान

रॉबर्ट्सगंज- 38.44  प्रतिशत मतदान

विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र

दुद्धी– 37.08 प्रतिशत मतदान

ये भी पढ़ें- बिग बॉस OTT 3 का प्रोमो हुआ रिलीज, होस्ट सलमान खान को अनिल कपूर ने किया रिप्लेस

About Post Author