KNEWS DESK- राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। इन 13 सीटों पर कई दिग्गजों की सांख भी दांंव पर है। बता दें कि दूसरे चरण में कुल 152 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजस्थान की 13 सीटों पर 28 हजार 758 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं। हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद है। राजस्थान की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान
1. टोंक-सवाई माधोपुर में 24.00 प्रतिशत मतदान
2. अजमेर में 24.43 फीसदी मतदान
3. पाली में 24.62 फीसदी मतदान
4. जोधपुर में 25.75 फीसदी मतदान
5. बाड़मेर में 29.58 फीसदी मतदान
6. जालौर में 28.50 फीसदी मतदान
7. उदयपुर में 27.46 फीसदी मतदान
8. बांसवाड़ा में 30.04 फीसदी मतदान
9. चित्तौड़गढ़ में 26.48 फीसदी मतदान
10. राजसमंद में 25.58 फीसदी मतदान
11. भीलवाड़ा में 25.15 फीसदी मतदान
12. कोटा में 28.30 फीसदी मतदान
13. झालावाड़- बारां में 28.88 फीसदी मतदान
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण का मतदान जारी, यूपी की 8 सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत वोटिंग