लोकसभा चुनाव 2024: 10 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू, सीएम योगी की लोगों से अपील- पहले मतदान, फिर जलपान

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। बता दें कि 10 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,331 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इन सीटों पर मतदान शुरू-

असम (4)- कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी

बिहार (5)- झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया

छत्तीसगढ़ (7)- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर

दादर नगर हवेली और दमन एवं द्वीप(2)- दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली।

गोवा (2)- उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा

गुजरात (25)- कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल और छोटा उदयपुर।

कर्नाटक (14)- चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, बागलकोट और शिमोगा।

मध्य प्रदेश (9)- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल।

महाराष्ट्र (11)- रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले।

उत्तर प्रदेश (10)- संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली।

पश्चिम बंगाल (4)- मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद।

सीएम योगी की लोगों से अपील- पहले मतदान, फिर जलपान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।”

ये भी पढ़ें-   Aaj Ka Rashifal: आज 07 मई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author