लोकसभा चुनाव 2024: दूसरा चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी, केरल में सुबह 9 बजे तक 11.98 फीसदी हुआ मतदान 

KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज यानि 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो चुका है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा | इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होना है | जिन 13 राज्यों में मतदान चल रहा है उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर सम्मिलित हैं |

केरल में  20 सीटों पर मतदान

आपको बता दें कि केरल में  20 सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें कासरगोड़, कन्नूर, वडाकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरमस पालक्काड, पोन्नानी, अलातुर, त्रिशूर, चालकुड़ी, एर्नाकुलम, इद्दुक्की, कोट्टयम, अलापुज़ा, मावेलिक्करा, पत्थनमतिट्टा, कोल्लम, अत्तिगुल, तिरुवनंतपुरम सम्मिलित हैं |

 वायनाड से राहुल गांधी तो तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर मैदान में

वहीं बता दें कि केरल में दूसरे चरण के चुनाव में केरल की वायनाड से राहुल गांधी तो तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर मैदान में उतरे हैं | जहां तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्र शेखर मैदान में हैं |

सुबह 9 बजे तक केरल में 11.98 फीसदी हुआ मतदान 

दूसरे फेज की वोटिंग में 9 बजें तक हुए मतदान के आंकड़े सामने आ चुके हैं जिसमें केरल 11.98 प्रतिशत मतदान हुआ है|

 

About Post Author