लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज, पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

KNEWS DESK- आज सुबह 8 बजे से देशभर में मतगणना की शुरूआत हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। बस कुछ ही देर में पहला रूझान सामने आ जाएगा। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट बस कुछ घंटे दूर है। आज ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसकी सरकार बन रही है। इसके लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। बता दें कि आज सुबह 7 बजे देश भर में हर दल के उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जगह- जगह स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। इसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से शुरू हुआ चुनाव प्रचार 75 दिन चला। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात फेज में वोटिंग हुई। अब 4 जून यानी आज नतीजे सामने आ जाएंगे।

इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई। बात अगर एग्जिट पोल की करें तो एग्जिट पोल में पीएम मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 365 और इंडिया गठबंधन को 145 सीटों का अनुमान हैं। वहीं अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं।

लोकसभा की 543 सीटों के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे। देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। यहां काउंटिंग शुरू हो चुकी है। मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है।

इन हॉट सीटों पर सबकी नजर-

वाराणसी(यूपी)- नरेंद्र मोदी (बीजेपी) बनाम अजय राय(कांग्रेस)

गांधीनगर(गुजरात)- अमित शाह(बीजेपी) बनाम सोनल पटेल(कांग्रेस)

लखनऊ(यूपी)- राजनाथ सिंह(बीजेपी) बनाम रविदास मरहोत्रा(कांग्रेस)

नई दिल्ली( दिल्ली)- बांसुरी स्वराज(बीजेपी) बनाम सोमनाथ भारती(AAP)

मेरठ(यूपी)- अरूण गोविल(बीजेपी) बनाम सुनीता वर्मा(सपा)

डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल)- अभिषेक बनर्जी (टीएमसी) बनाम अभिजीत दास (बीजेपी)

कृष्णानगर(पश्चिम बंगाल)- महुआ मोइत्रा(टीएमसी) बनाम अमृता राय (बीजेपी)

करनाल(हरियाणा)- मनोहर लाल खट्टर(बीजेपी) बनाम दिव्यांशु बुद्धिराजा (कांग्रेस)

विदिशा(एमपी)- शिवराज सिंह चौहान(बीजेपी) बनाम प्रतापभानू शर्मा (कांग्रेस)

पुरी(ओडिशा)- संबित पात्रा(बीजेपी) बनाम अरुण पटनायक (बीजेडी)

रायबरेली(यूपी)- राहुल गांधी(कांग्रेस) बनाम दिनेश प्रताप सिंह(बीजेपी)

कन्नौज(यूपी)- अखिलेश यादव(सपा)बनाम सुब्रत पाठक(बीजेपी)

 हैदराबाद (तेलंगाना)- असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) बनाम माध्वी लता (बीजेपी)

बारामती (महाराष्ट्र)-सुप्रिया सुले (एनसीपी (एसपी)) बनाम सुनेत्रा पवार (एनसीपी)

वायनाड (केरल)- राहुल गांधी (कांग्रेस) बनाम के. सुरेंद्रन (बीजेपी)

नागपुर (महाराष्ट्र)-नितिन गडकरी (बीजेपी) बनाम विकास ठाकरे (कांग्रेस)

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (दिल्ली)-मनोज तिवारी (बीजेपी) बनाम कन्हैया कुमार (कांग्रेस)

मंडी (हिमाचल प्रदेश)- कंगना रनौत (बीजेपी) बनाम विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)

हासन (कर्नाटक)- प्रज्वल रेवन्ना (जेडीएस) बनाम श्रेयस पटेल (कांग्रेस)

गुना (मध्य प्रदेश)- ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी) बनाम यदवेंद्र राव (कांग्रेस)

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 04 जून 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author