राजस्थान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज राजस्थान के कोटपूतली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में कोटपूतली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक अरुण चतुर्वेदी के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर कोटपूतली में एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने मोलाहेड़ा गांव में सभास्थल पर पहुंचेंगे। चुनाव की घोषणा के बाद से राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी।
राजस्थान में दो चरणों में होगा मतदान
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 12 सीटों – गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों – टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में वोट डाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 02 अप्रैल 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा