लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी आज बिहार में एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत, जमुई में रैली को करेंगे संबोधित

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज बिहार में एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी जमुई में रैली को संबोधित करेंगे। ये चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में उनकी पहली रैली होगी। पीएम मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। दोपहर के आसपास रैली को संबोधित करने वाले हैं।

19 अप्रैल को होगी जमुई में वोटिंग

बता दें कि चिराग पासवान जमुई से दो बार सांसद रह चुके हैं। इस बार उन्होंने अपने जीजाजी अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। जमुई बिहार की उन चार लोकसभा सीटों में से एक है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होनी है। बाकी तीन सीटों में से एक औरंगाबाद से बीजेपी चुनाव लड़ रही है। रविवार को पीएम मोदी इसी इलाके में एक और रैली संबोधित करेंगे।

चिराग पासवान इस सीट से लड़ रहे चुनाव

गया सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं। चिराग पासवान की पार्टी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है, जिसमें उनके दिवंगत पिता राम विलास पासवान की सीट हाजीपुर भी शामिल है। इस सीट से इस बार खुद चिराग चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-   Aaj Ka Rashifal: आज 04 अप्रैल 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author