लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 9.28 फीसदी मतदान

KNEWS DESK- देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। चार चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं और पांचवें चरण का मतदान 20 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन प्रदेशों से 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला समेत कई हाईप्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं।

सुबह 9 बजे तक 9.28 फीसदी मतदान

1- उत्तर प्रदेश- 12.89 प्रतिशत मतदान

2- महाराष्ट्र- 6.33 प्रतिशत मतदान

3- बिहार- 8.86 प्रतिशत मतदान

4- ओडिशा- 6.87 प्रतिशत मतदान

5- झारखंड- 11.68 प्रतिशत मतदान

6- पश्चिम बंगाल- 15.35 प्रतिशत मतदान

7- जम्मू-कश्मीर- 7.63 प्रतिशत मतदान

8- लद्दाख- 10.51 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इसमें 5409 वोटर थर्ड जेंडर हैं। इनमें से 100 साल या इससे ज्यादा आयु के 24,792 वोटर्स हैं जबकि 85 साल या इससे ज्यादा आयु के 7 लाख 81 हजार मतदाता हैं। वहीं 7 लाख 3 हजार वोटर्स दिव्यांग हैं। बता दें कि पांचवें चरण की 49 सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें-   लोकसभा चुनाव 2024: रायबरेली, अमेठी समते यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी, बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया मतदान

About Post Author