लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस नेता फैसल पटेल ने कहा- ‘वो भरूच लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं’

KNEWS DESK- कांग्रेस नेता फैसल पटेल ने शनिवार यानी आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की भरूच सीट से चुनाव लड़ने के लिए वो सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं|

कांग्रेस नेता फैसल पटेल ने कहा कि अगर ये बात है कि भरूच से उम्मीदवार कौन होगा, तो लोकसभा सीट भरूच से वो कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने को तैयार हैं| फैसल पटेल ने कहा- कौन केंडिडेट यहां लड़ेगा ? अगर ये बात है तो मैं ही भरूच डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस की तरफ से लडूंगा इस सीट भरूच से| भरूच सोमनाथ की बात आई और ये बात मैं अरविंद केजरीवाल जी को भी पहुंचाना चाहता हूं कि अगर बात विबिलिटी की हो तो हम अलायंस में कोशिश कर रहे हैं कि हम विजयी हों, जीत का सवाल हो तो कांग्रेस अगर डिस्ट्रिक्ट में गठबंधन में खड़ा हो तो ही हम जीत सकते हैं|

आपको बता दें कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं| लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कई विपक्षी दलों ने मिलकर ये गठबंधन बनाया है| शनिवार यानी आज कांग्रेस ने कई राज्यों में सीट शेयरिंग की घोषणा की है, जिसमें गुजरात भी शामिल है| कांग्रेस ने गुजरात की 26 में से 24 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जबकि शेष दो सीटों (भरूच और भावनगर) पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी|

About Post Author