लोकसभा चुनाव 2024: तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 68.04 प्रतिशत हुआ मतदान, जाने अपडेट  

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मतदान हो रहा है| बता दें कि तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। बता दें कि तेलंगाना की 17 सीटों के लिए आज मतदान सुबह 7 बजे से जारी है |

5 बजे तक 68.04 % हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है जिसके शाम 5 बजे तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। बता दें कि सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 9.51 प्रतिशत, 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत, 1 बजे तक 40.38 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 52.34 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 68.04 प्रतिशत मतदान हो चुका है| चौथे चरण के मतदान के साथ ही आज तेलंगाना सहित कुल 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो जायेगा| चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे|

When are the 2024 Lok Sabha Elections taking place?तेलंगाना में कुल 525 उम्मीदवार 

तेलंगाना की 17 सीटों जिसमें आदिलाबाद (एसटी), पेद्दापल्ली (एससी), करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नलगोंडा, नागरकुर्नूल (एससी), भुवनागिरी, वारनफाल (एससी), महबूबाबाद (एसटी), खम्मम की सीटों के लिए सुबह से मतदान जारी है| तेलंगाना में कुल 525 उम्मीदवार मैदान में हैं|

 

About Post Author