KNEWS DESK – 18वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई यानी आज सुबह 7 बजे से जारी है। राज्य में आम चुनाव के चौथे फेज में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड पर वोटिंग हो रही है| चुनाव मैदान में 298 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं| वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी|
महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 5 बजे तक हुआ मतदान
महाराष्ट्र की 11 सीटों नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड पर शाम 5 बजे तक 52.49 फीसदी मतदान हुआ| केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और एक्टर से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। कुल 298 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीड निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 41 उम्मीदवार हैं, जबकि नंदुरबार में सबसे कम 11 उम्मीदवार हैं। चुनावी मैदान में 298 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2.28 करोड़ वोटर करेंगे| अधिकारी ने बताया कि 53,959 बैलेट यूनिट, 23,284 कंट्रोल यूनिट और 23,284 वीवीपीएटी मशीनों का उपयोग करके मतदान चल रहा है।
चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान वोटर्स 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिसका परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में 5 बजे तक 54.14% हुआ मतदान, जानें अपडेट