KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 15904 दुर्घटनाग्रस्त है। लगभग आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे।हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि दुर्घटना में 27 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। ट्रेन की बोगी पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया। गोंडा मनकापुर रेल मार्ग के बीच पिकोरा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे को लेकर लोको पायलट ने बड़ा दावा किया है|
हादसे को लेकर लोको पायलट ने किया दावा
गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। रेलवे की तरफ से दावा किया गया है कि ट्रेन के लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले धमाके की आवाज सुनी थी| ख़बरों के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के दोनों पायलट से बातचीत की है| रेलवे के अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर बताया कि ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी| इसके कुछ देर बाद ही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए|रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे में गार्ड और लोको पायलट दोनों सुरक्षित हैं| मौके पर मौजूद SDRF की टीम राहत-बचाव का काम जारी रखे हुए हैं|
जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई
धमाका किस तरह का था| क्या पटरी पर कुछ था| या इसमें किसी तरह की साजिश थी किस वजह से ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए| इसकी जानकारी जांच के बाद सामने आएगी|
यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
हादसे के बाद गई ट्रेन रूट्स बदले गए हैं| यात्रियों के लिए मुख्य सड़क तक जाने के लिए बस की व्यवस्था की है| जिसके बाद उनकी आगे की यात्रा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है| इसी ट्रेन से पैसेंजर अपने गंतव्य तक जाएंगे| मनकापुर से डिब्रूगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन जाएगी|
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर दृष्टिबाधित पार्वती को मिला नया एंड्रॉयड फोन