राहुल को सजा देते हुए कोर्ट ने फैसले पर कहा ‘राहुल को कम सजा देने से जनता पर जाएगा गलत संदेश’

सूरत,  राहुल गांधी के मोदी के सरनेम पर दिए विवादित पर सूरत ने राहुल को दो साल की सजा देते हुए कहा कि सांसद को कम सजा देने से जनता के बीच गलत संदेश जाएगा. सांसद के बयानों का प्रभाव जनता पर बड़े स्तर पर पड़ता है. इससे उनका अपराध और बड़ा हो जाता है.

राहुल गांधी के 2019 में दिए विवादित बयान पर सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा सुना दी है. हालांकि कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी है. लेकिन इस फैसले के बाद से राहुल की लोकसभा सदस्यता पर खतरी मंडरा रहा है. कोर्ट के इस फैसले के बाद से राजनीति भी गरमा गई है. शिकायत कर्ता ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बावजूद भी राहुल ने विवादित बयान दिया.

 

क्या है पूरा मामला ?

आप को बता दें कि गुजरात के सूरत की सेशन कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को उनके खिलाफ दायर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई है. कांग्रेस नेता के वकील ने कहा कि अदालत ने राहुल को जमानत भी दे दी और सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया, ताकि उन्हें हाई कोर्ट में अपील करने की अनुमति मिल सके.

 

About Post Author