डिजिटल डेस्क- जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल लिमिटेड (Eternal Ltd.) में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला है। कंपनी के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। यह फैसला 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा। उनकी जगह अब ब्लिंकिट के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा इटर्नल ग्रुप की कमान संभालेंगे। हालांकि, गोयल कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं हो रहे हैं और वह बोर्ड में वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर की भूमिका निभाते रहेंगे। यह बदलाव ऐसे वक्त में सामने आया है जब इटर्नल ने अपने तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने सालाना आधार पर 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 102 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह इशारा करता है कि इटर्नल का फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है और बाजार में उसकी पकड़ और गहरी हुई है।
अपने त्यागपत्र में लिया अल्बिंदर ढींडसा का नाम और जताया भरोसा
दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में इस्तीफे की वजह स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में वह कुछ नए और हाई-रिस्क आइडियाज की ओर आकर्षित हुए हैं, जिनमें एक्सप्लोरेशन और एक्सपेरिमेंट की बड़ी भूमिका है। गोयल के मुताबिक, ऐसे प्रयोगों को किसी पब्लिक कंपनी के ढांचे से बाहर रहकर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी कारण उन्होंने ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला लिया। अपने पत्र में गोयल ने अल्बिंदर ढींडसा पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि अब ग्रुप के दैनिक ऑपरेशन, रणनीतिक प्राथमिकताएं और बिजनेस फैसले ढींडसा लेंगे। गोयल ने याद दिलाया कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण से लेकर उसे ब्रेक-ईवन तक पहुंचाने की पूरी यात्रा ढींडसा ने ही लीड की थी। उनके मुताबिक, अल्बिंदर ढींडसा इटर्नल जैसे बड़े ग्रुप का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
2008 में पंकज चड्ढा के साथ रखी थी जोमैटो की नींव
इस नेतृत्व बदलाव के तहत गोयल के सभी अनवेस्टेड स्टॉक ऑप्शंस को वापस ESOP पूल में डाल दिया जाएगा। यह कदम कंपनी के गवर्नेंस और भविष्य की लीडरशिप स्ट्रक्चर को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि दीपिंदर गोयल ने 2008 में पंकज चड्ढा के साथ जोमैटो की नींव रखी थी। शुरुआत में यह प्लेटफॉर्म Foodiebay के नाम से जाना जाता था, जो रेस्टोरेंट मेन्यू और रिव्यू उपलब्ध कराता था। समय के साथ यह भारत की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनियों में शामिल हो गया। हाल के एक साल में गोयल ने इटर्नल से बाहर डीपटेक, लॉन्गेविटी और पर्सनल रिसर्च वेंचर्स में भी कदम बढ़ाया है।