कनाडा में फिर फैली लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत, दो सनसनीखेज वारदातों की जिम्मेदारी ली

डिजिटल डेस्क- कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। गैंग ने सोशल मीडिया पर दो बड़ी वारदातों की जिम्मेदारी लेते हुए देशभर में हलचल मचा दी है। पहली वारदात में गैंग ने एबॉट्सफोर्ड (Abbostford) के कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या का दावा किया है, जबकि दूसरी घटना पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग की है। दोनों मामलों को लेकर गैंग ने न सिर्फ फेसबुक पोस्ट जारी की, बल्कि एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

फेसबुक में ली कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी

गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कारोबारी दर्शन सिंह नशे के कारोबार से जुड़ा था। उसने वसूली के पैसे देने से इनकार किया और गैंग के नंबर तक ब्लॉक कर दिए। इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पोस्ट में साफ लिखा गया कि यह हत्या “रंगदारी नहीं देने की सजा” के तौर पर की गई है। कनाडा पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पुष्टि करने की कोशिश में जुटी है।

चन्नी नट्टन के घर पर भी की फायरिंग

वहीं दूसरी घटना ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। गैंग ने सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली है। गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लन (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) बोल रहा हूं। चन्नी नट्टन के घर पर जो फायरिंग हुई, उसका कारण सरदार खेहरा है। जो भी सिंगर सरदार खेहरा के साथ काम करेगा या उसके संपर्क में रहेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” पोस्ट में यह भी कहा गया कि चन्नी नट्टन से गैंग की कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह सरदार खेहरा के नजदीक आ रहे थे, इसलिए यह कदम उठाया गया। गोल्डी ढिल्लन ने अपने पोस्ट में यह भी साफ चेतावनी दी कि सरदार खेहरा को “भविष्य में भी नुकसान पहुंचाया जाएगा।”

कनाडा सरकार ने लॉरेंस विश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन कर रखा है घोषित

इस बयान के बाद कनाडा में पुलिस ने सिंगर चन्नी नट्टन और पंजाबी कलाकारों की सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल, इस धमकी से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में डर का माहौल है। गौरतलब है कि कनाडा सरकार ने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को “आतंकवादी संगठन” घोषित कर रखा है। बिश्नोई गिरोह पर कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली, धमकी और डर का माहौल बनाने के कई आरोप हैं