KNEWS DESK – भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने एथलीट विलेज में एंट्री पाने के लिए एक्रिडिटेशन कार्ड सौंपने पर अपनी और अपनी बहन की गिरफ्तारी के बारे में चल रही चर्चाओं को बकवास बताया है।
सभी ख़बरों को खारिज करते हुए अब उनका बयान आया सामने
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए एक बाद एक लगातार मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है| विनेश फोगाट को फाइनल से बाहर किए जाने के बाद एक और भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने विवादों के घेरे में आ गयी| दरअसल, बुधवार रात को यह बात सामने आई थी कि भारतीय रेसलर अंतिम की बहन ने उनके एक्रीडिटेशन कार्ड का इस्तेमाल कर खेल गांव में घुसने का प्रयास किया, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बाद में अंतिम पंघाल को उनके कोच और अन्य स्टाफ के साथ पेरिस छोड़ने को कहा ऐसी खबरे सामने आ रही थीं | इन सभी ख़बरों को खारिज करते हुए अब उनका बयान सामने आया है|
उन्हें या उनकी बहन को पुलिस पकड़कर ले गई है, उनमें कोई सच्चाई नहीं
उन्होंने कहा कि जो बातें चल रही हैं कि उन्हें या उनकी बहन को पुलिस पकड़कर ले गई है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को पुलिस सिर्फ उनके एक्रिडिटेशन कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ ले गई थी। इसको लेकर अंतिम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले को विस्तार से बताया|
सूत्रों के मुताबिक पेरिस ओलंपिक गेम्स के दौरान अनुशासनहीनता के लिए पहलवान अंतिम पंघाल पर आईओए यानी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन तीन साल का बैन लगाएगा। सूत्र ने बताया कि अंतिम ने अपनी बहन को एथलीट विलेज में एंट्री दिलाने की कोशिश कर भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार किया।