Kolkata Rape-Murder Case: पीड़ित की मां ने ममता बनर्जी पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- ‘पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया…’

KNEWS DESK- बंगाल में एक ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में पीड़ित की मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं। पीड़ित डॉक्टर की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और राज्य सरकार तथा पुलिस की ओर से मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें पहले अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी बीमार है, लेकिन जब उन्होंने दोबारा फोन किया, तो उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। मां ने कहा, हमें सुबह 10:53 बजे कॉल मिला और जब हम अस्पताल पहुंचे, तो हमें अपनी बेटी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। आखिरकार, हमें 3 बजे जाकर उसे देखने की अनुमति दी गई|

Evidence Tampered, No Security Guards': NCW Report Uncovers Lapses In Kolkata Rape-Murder Case | Times Now

उन्होंने अस्पताल की स्थिति का विवरण देते हुए कहा, जब हम पहुंचे, तो उसकी पैंट खुली हुई थी, और उसके शरीर पर सिर्फ एक कपड़ा था। उसका हाथ टूट गया था और उसकी आंखों और मुंह से खून निकल रहा था। यह देखकर लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है। हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई|

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां ने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन अब तक केवल एक व्यक्ति को ही गिरफ्तार किया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस घटना में कई और लोग शामिल हैं। लगता है कि पूरा विभाग इसमें जिम्मेदार है। पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने धारा 144 लगा दी है ताकि लोग विरोध न कर सकें|

About Post Author