Kolkata Rape and Murder Case: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के दो पुलिस अधिकारियों को किया तलब

KNEWS DESK – कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के दो पुलिस अधिकारियों को तलब किया।

पुलिस ने घटनास्थल से जब्त किया ब्लूटूथ हेडफोन, पूछताछ में आरोपी के मोबाइल  से हुआ कनेक्ट... लेडी डॉक्टर से दरिंदगी केस की ऐसे सुलझी गुत्थी ...

ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का मामला

बता दें, इसी महीने 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में कोलकाता पुलिस के एक सिविक वालंटियर को गिरफ्तार किया गया है। इस जघन्य अपराध के बाद डॉक्टरों और नागरिकों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया।

पश्चिम बंगाल के दो पुलिस अधिकारियों को किया तलब 

इसी जांच के सिलसिले में सोमवार को सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के दो पुलिस अधिकारियों को तलब किया। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राम थापा और ताला पुलिस स्टेशन के इंचार्च अभिजीत मंडल सीबीआई दफ्तर पहुंचे।

About Post Author